विराम चिन्ह का अर्थ -
विराम चिन्ह का अर्थ है रुकना या ठहराव । जिस तरह हम काम करते हुए कभी कभी रुक जाते हैं और बाद में काम करने लगते हैं। उसे ही हम विराम कहते हैं । उसी तरह लेखन में भी हमें विराम की आवश्यकता होती है
श्री कामता प्रसाद गुरु जी -
गुरु जी इन विराम चिन्हों को अंग्रेजी से लिया हुआ मानते हैं उनका कहना है पूर्ण विराम को छोड़ कर शेष विराम चिन्ह को अंग्रेजी से लिया हुआ मानते हैं ।
परिभाषा :
विराम चिन्हों के भेद
श्री कामता प्रसाद गुरु ने विराम चिन्हों की संख्या 20 बताई है। जो इस प्रकार हैं-
1. अल्प विराम (Comma) की परिभाषा
भाषा को पढ़ने या बोलने जो थोड़ी देर का ठहराव आता है, उस जगह अल्प विराम का प्रयोग होता है।
अल्प विराम लगाने के नियम -